मेरा नाम खान है इसलिए पाकिस्तान जाने की सलाह ज्यादा दी जाती है- Kabir Khan | Anand L Rai | Nagesh K | Ideas Of India
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 05:52 PM (IST)
बॉलीवुड के तीन बड़े डायरेक्टर कबीर खान, आनंद एल राय और नागेश कुकनूर ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में शामिल होकर फिल्मों को लेकर खुलकर बातचीत की. इस दौरान फिल्मों पर होने वाले विवादों और सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चा पर भी इन बॉलीवुड डायरेक्टर्स ने अपनी राय रखी. #KabirKhan #AnandLRai #NageshKukunoor #ABPIdeasofIndia #OpenMinds