Junior NTR करेंगे इस फिल्म से Bollywood में Debut, Hrithik Roshan के साथ होगा Action
Tonakshi Kalra | 06 Apr 2023 04:19 PM (IST)
Naatu Naatu में सबको नाचने के बाद अब JR. NTR ऋतिक रोशन, डांस मास्टर के साथ भी नाचते और एक्शन करते नजर आएंगे , मगर ये कोई RRR 2 की बात नहीं हो रही,बल्कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की बात है। यशराज बैनर की तरफ से कुछ दिन पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि उनके स्पाई यूनिवर्स की अगली मूवी वॉर 2 को डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) बनाएंगे। क्या है पूरी डीटेल जानिए इस वीडियो में.