Jamtara S2 Trailer Review: Netflix ला रहा है India का सबसे बड़ा Scam, कैसे होगी Phishing? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 01 Sep 2022 11:03 PM (IST)
2020 में रिलीज जामताड़ा को लोगों ने बेहद पसंद किया था. कोरोना काल का वक्त था. ऐसे में सच को उजागर करती क्राइम सीरीज को लोगों ने हाथोंहाथ लिया था. अब मेकर्स दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है. जामताड़ा का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है. इस सीरीज को सौमेंद्र पढ़ी ने डायरेक्ट किया है. वहीं त्रिशांत श्रीवास्तव ने स्क्रिप्ट लिखी है. सीरीज में अमित सियाल, स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार लीड रोल में हैं. जामताड़ा के सीजन 2 को 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.