JAAT Randeep Hooda और Sunny Deol ने कर दिया बड़ा खुलासा! | Jaat Controversy
अमित भाटिया | 20 Apr 2025 04:42 PM (IST)
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Jaat film के Actor Sunny Deol, Randeep Hooda और Vineet Kumar Singh से हुई. इस दौरान Sunny Deol और Randeep Hooda ने कहा ही जाटों का दिल बड़ा कमजोर होता है और यही उनकी ताकत और कमजोरी है, साथ ही Randeep ने कहा की मुंहफट पना एक कमजोरी है, पर अगर आप bollywood में हो तो this is much more needed. Sunny ने कहा की अभी जो Films और OTT का दौर चल रहा है यह पहले के दौर से काफी अलग है.अभी Script ही Film का hero है, और Film को बनाने वाला Captain. इसलिए जो Actor Film के लिए अच्छा है उसे मौका देना चाहिए, ना कि किसी Star को. साथ ही उन्होंने कहा की Star का तो misuse भी होता है. हमारे Industry में अगर कोई Trend चल रहा है, तो सब उसे ही Follow करते है. और इसी कारण films को नुकसान भी उठाना पड़ता है.