Vikram Vedha फेम Yogita Bihani ने जो किया उसके लिए हिम्मत चाहिए
ABP News Bureau | 08 Jan 2023 08:19 PM (IST)
सोशल मीडिया दिलों को जोड़ने और दिल को छू लेने वाली कहानियों को उजागर करने, वर्चुअल परिवार के साथ एक मजबूत संबंध बनाने के एक मंच के रूप में उभरा है। इसी पहलू की एक और कहानी बयां करते हुए बॉलीवुड की युवा और होनहार अदाकारा योगिता बिहानी ने अपने एक जख्म के निशान का ऐसा राज बताया है जिसके लिए बहुत हिम्मत की आवश्यकता होती है. युवा अभिनेत्री ने एक प्रेरक नोट के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं, जिससे आज के लोगों खासतौर पर युवा एक्टर्स को प्रोत्साहन मिलेगा । योगिता ने कहा, "आठ साल और घंटों के चिंतन के बाद, यहां!!! यह मैं हूं! यह मेरी एक सर्जरी का निशान है, जिसे मैंने 8 साल पहले कराया था! कैसा है योगिता का सर्जरी का ये निशान और क्यों उन्होंने ये बात सबके सामने खुलकर रखी ? जानिए इस वीडियो में.