क्या 'Savi' है एक Female Centric Film?
eveningdesk | 02 Jun 2024 02:11 PM (IST)
Anil Kapoor, Divya Khosala और Harshwardhan Rane की नई Film "Savi" Cinema Halls में Release हो चुकी है, ये Thriller Film Savitri और Satyavan की कहानी का आधुनिक संस्करण है और इसे Abhinay Deo ने Direct किया है, इस Film में हमें मशहूर Singer KK की मौत के बाद उनका आखरी गाना भी सुनने को मिलेगा, ENT के साथ हुई Divya और Abhinay की इस खास बातचीत में उन्होंने एक दूसरे के साथ काम करने के Experience के बारे में बताया, उन्होंने Film के Characters के बारे में बात कि और किया अपना और Anil Kapoor का Look Discuss, Divya ने अपने काम करने के तरीके की बात करते हुए बताई अपनी Film Industry की Journey.....