Brahmastra से Inspire होकर Rakesh Roshan ने दिया Krrish 4 पर Update, क्या कहा Krrish के VFX पर? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 27 Sep 2022 01:00 PM (IST)
अब ब्रह्मास्त्र के बाद चाहे Alia Bhatt पर काफी मीम्स बने हो. लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी और अच्छी बात लोगों को लगी उसका VFX. और अब तो सब उसको इतना APPRECIATE कर रहे हैं की फिल्ममेकर राकेश रोशन तक उससे Inspire हो गये हैं. जी हाँ, और सिर्फ Inspire ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी फिल्म Krrish 4 पर भी बड़ा अपडेट दे दिया है. तो क्या है Krrish 4 से जुड़ा वो बड़ा अपडेट ? जानिए इस वीडियो में.