Yo Yo Honey Singh और Millind Gaba ने कैसे प्लान किया Paris Ka Trip ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 19 Oct 2022 02:55 PM (IST)
Yo Yo Honey Singh और Millind Gaba का Song Paris Ka Trip इन दिनों सोशल मीडिया और सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रहा है. अब तक इस गाने को 20 million से ज्यादा Views मिल चुके हैं. इसी गाने के बारे में हमने बात की Millind Gaba से तो उन्होंने बताया की कैसे हुआ ये गाना प्लान साथ ही Honey Singh के साथ अपने किस्सों के बारे में भी उन्होंने बताया। जानिए Millind Gaba के साथ हमारी पूरी बातचीत इस Exclusive इंटरव्यू में.