एक Unique Platform के जरिए Youth से कैसे जुड़ेगी Actress Shanthi Priya ... कैसे होगा बाकी Shows से अलग ?
अमित भाटिया | 12 Aug 2024 07:27 PM (IST)
Shanti priya एक Indian Actress हैं , हाल ही में Shanti Priya और Shubham Ray ला रहे है एक Platfrom जो होने वाला है Original Singers के लिए , जिसमें वो अपना Pure Talent सबके सामने ला सकते हैं ... हाल ही में हुए Interview में Shanti Priya और Shubham Ray ने बताया कि क्या होने वाला है इस Platform का Concept और क्या होने वाले है इसके Benefits .... साथ ही उन्होंने बताया कि क्या होने वाला Show के Audition का Process और किस तरह Audience इसके लिए Apply कर सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्या Reason था इस Platform को लाने का जो करेगा Real Talent को Support ....