Raju Srivastava फिल्मों में छोटे-छोटे Roles कर कैसे बने Comedy के Superstar | ENT LIVE
ABP News Bureau | 21 Sep 2022 05:53 PM (IST)
सिर्फ 58 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. वे 42 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे. बीच में उनकी हालत में थोड़ी सुधार भी दिखनी शुरू हुई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों में भी काम किया था. वह बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी कई फिल्मों में नज़र आए थे. दूसरों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की जिंदगी संघर्षों से भरी हुई थी. उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्में राजू आंखों में कई सपने लिए मुंबई आए, लेकिन यहां उन्हें अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानिए राजू के संघर्ष की और कहानियां इस वीडियो में।