Raju Srivastav की health अब कैसी है ? डॉक्टरों को इंतजार है किसी Miracle के होने का | ENT LIVE
ABP News Bureau | 19 Aug 2022 03:48 PM (IST)
Raju Srivastav की हालत गंभीर है... 9 दिन पहले यानी 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था.. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.. 9 दिन बीत गए हैं, लेकिन राजू की हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला.. डॉक्टर की स्पेशल टिम राजू की health पर नज़र रखी हुई है और इसी सिलसिले में हमनें बात की मैक्स हॉस्पिटल के डॉ संजय कुमार सक्सेना ..