Salman Khan 'बाजीगर' बनने से कैसे चूके ? Sonu Sood से क्यों मांगी थी माफी ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 27 Dec 2022 11:29 PM (IST)
सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस में कोई दो राय नहीं कि भाईजान का इंडस्ट्री में अलग ही दबदबा है.आज सलमान के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम लाए हैं आपके लिए उनसे जुड़े कुछ सीक्रेट्स जो हर कोई नहीं जानता। कौन से हैं सलमान की लाइफ से जुड़े वो सीक्रेट्स जानने के लिए देखिए ये वीडियो।