Raju Srivastava का कैसे हुआ अपनी मां के सामने भंडाफोड़ ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Sep 2022 12:07 AM (IST)
दोस्तों अपनी हंसी से लोगों को ही नहीं बड़ी बड़ी हस्तियों हमेशा लोटपोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव यानी गजोधर भैया अब हमारे बीच नहीं रहे. उनसे जुड़ी यादें हमेशा हमें हंसाती गुदगुदाती रहेंगी। यहाँ हम आपको बता रहे हैं वो किस्सा जब राजू का अपनी ही माँ के सामने हो गया था भंडाफोड़ ? क्यों हुआ था ऐसा जानिए इस वीडियो में.