Fawad Khan पर कैसे भारी पड़ा Aamir Khan को Copy करना? क्यों हुए Hospitalised? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Sep 2022 12:20 PM (IST)
इन दिनों Fawad Khan अपनी अपकमिंग फिल्म The Legend of Maula Jatt को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में अपने लुक को लेकर एक्टर को काफी पापड़ बेलने पड़े. हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे एक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना था और इसके लिए उन्होंने आमिर खान और Christian Bale से इंस्पीरेशन ली थी लेकिन हो कुछ उल्टा ही गया.