Story Telling से Bollywood कैसे अलग हुआ ? Udaipur Tales में कहानियां ढूंढने का सिलसिला कैसे शुरू हुआ ?
Rajasthan के Udaipur में Bollywood की Films से खोई हुई कहानियों को ढूंढने का सिलसिला चल रहा है और यह सब जारी था Udaipur tales में. जहां filmy जगत से जुड़े कई बड़े सितारे मौजूद थे जिन्होंने हमें कई अनसुनी दिलचस्प कहानियां सुनाई. इसी बीच हमने Udaipur tales के co-founder, Salil bhandari से बातचीत की.उन्होंने बताया कि उन्हें कहानियां सुनने का बहुत शौक था साथ ही उनके जैसे बहुत लोग थे जिन्हे कहानियों में बहुत interest था इसीलिए उन्होंने Udaipur tales fest लगवाने का decide किया जिसमे दुनियाभर के storytellers आकर अपनी stories सबको सुना सकें. Salil bhandari नें यह भी बताया कि cinema एक natural attraction है क्योंकि इन सब में audience उन्ही को पसंद करती है ,जो खुद पर मेहनत करते हैं और अपने आप को better करने की कोशिश करते हैं. Udaipur tales के और किस्से सुनने के लिए पूरा video देखें