Akshay Kumar को कैसे पसंद आया इस Banker का Rap | Abhinav Shekhar Interview
अमित भाटिया | 26 Jul 2024 09:01 PM (IST)
इस Interview में हमारे साथ हैं Abhinav Shekhar , जो Singer और Banker हैं, उन्होंने Movie Selfie में Akshay Kumar और Emraan Hashmi के साथ Singing में Debut किया ,इस Interview में उन्होंने अपनी Double Life के Experience के बारे में Discussion किया और बताया कि उनके गानों के पीछे का Motive क्या है,साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी मुलाकात Akshay Kumar से हुई, अपने Song ' Log Kya Kahege ' के बारे में भी बात की, अपनी Banker के साथ साथ Singing को कैसे करते है Handle, यह भी बताया और कैसे मिलीं Success,
कब लिखा था पहला गाना? अगर आप जानना चाहते हैं उनके Future Projects के बारे में, तो देखें ये पूरा Interview,