Honey Singh के एक Post ने कैसे बदल दी Ragini Tandan की Zindagi?BadshahVsHoney Singh में किस तरफ हैं?
अमित भाटिया | 09 Oct 2024 05:21 PM (IST)
Lamberghini YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पंजाबी गानों में से एक है जिसे Ragini Tandan ने गाया है. हाल ही में Ragini के साथ हुए एक Interview के दौरान उन्होंने अपनी Musical Journey के बारे में बात की. Ragini Tandan ने बताया कि उन्होंने 4 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था.Ragini ने खुलासा किया कि Yo Yo Honey Singh द्वारा गाना Share करने के बाद उनकी professional life कैसे बदल गई.इसके अलावा उन्होंने Ghost Writing के बारे में भी बात की. इस दौरान उन्होंने Diljit Dosanjh और Coldplay कैफ Concert के बारे में बात की. क्यों नहीं मिले Ragini को उनके गाए हुए गानों में क्रेडिट?