Mahesh Bhatt के साथ काम करने में कितनी Comfortable थीं Avika Gor? सर पर क्यों मारा हथौड़ा?
अमित भाटिया | 24 Aug 2024 04:15 PM (IST)
Bloody Ishq जो की 26th July 2024 को Release हुई थी. इस Film में Avika Gor और Vardhan Puri दिखाई दिए. इस Film के Director Vikram Bhatt और Producer Rakesh Juneja हैं. हालही में Film की Cast के साथ Interview हुआ जिसमें Cast ने story के बारे में बताया और उनके द्वारा कौनसे Role किए जा रहे हैं इसके बारे में बात की. इसके साथ उन्होंने बताया कि किस तरीके के Challenges का सामना उनको Shooting के दौरान करना पड़ा. इसके साथ उन्होंने Horror Experiences भी Share किए. Avika Gaur ने Serials क बाद Horror Movies करने का Experience भी Share किया. क्या Avika और Vardhan Puri Shooting के दौरान घबरा गए थे ?