Sri Devi की मौत के बाद कैसे हुई Boney Kapoor की काम पर वापसी
eveningdesk | 17 May 2024 08:07 PM (IST)
Boney Kapoor हिन्दी cinema के जाने माने producer हैं, हाल ही में ENT LIVE के साथ interview में उन्होंने अपनी film ‘Maidan’ को लेकर बात की और साथ ही बताया की film box office पर क्यों नहीं चल पाई. Boney Kapoor ने interview में share किया की कैसे वो Sridevi की मौत के बाद टूट गए थे और उन्होंने काफी दिनों तक film production से break ले लिया था. Boney Kapoor ने अपने family के behaviour के बारे में भी बात की , सभी बहुत fun loving हैं साथ ही ये भी बताया की उन्हें अपने भाई Anil Kapoor के नाम से Back Handed Glory का सामना करना पड़ता था फिर शादी के बाद SriDevi के नाम से और अब Janhvi और Khushi के नाम से जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें बहुत खुशी और गर्व है