गौरी नागौरी और वीर दहिया संग एबीपी न्यूज पर होली का जश्न | Holi Celebration
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Mar 2025 10:18 PM (IST)
एबीपी न्यूज के साथ होली का जश्न... होली, जो रंगों और खुशियों का त्योहार है, को एबीपी न्यूज ने अपने अनूठे अंदाज में मनाया। इस अवसर पर चैनल ने मशहूर डांसर गौरी नागौरी संग विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। गौरी नागौरी ने अपने शानदार डांस से होली के जश्न में चार चांद लगा दिए.