होली के इस खास मौके पर हास्य कवियों का नॉनस्टॉप धमाल.. सिर्फ एबीपी न्यूज पर | Holi 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Mar 2024 12:20 PM (IST)
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है और इसे लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. होलिका दहन के बाद आज लोग होली का जश्न मना रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर एबीपी के मंच पर जमा हुए हैं देश के सबसे बड़े हास्य कवि.