Haq, IFFI Goa 2025, Independent Filmmaking, पर बातचीत Suparn S Varma के साथ
Goa के Panji में 56वें International Film Festival of India का आयोजन चल रहा है। 9 दिनों तक चलने वाली इस Event में Bollywood के famous directors भी हिस्सा बने हैं
इसी दौरान हमारी बात हुई Haq के director Suparn S Varma se उन्होंने बताया की theatre release से लेकर social media पर 10 crore views तक पहुंचना , और फिर IFFI जैसे बड़े film festival में इतनी तारीफ मिलना, सब कुछ उनके लिए बहुत special है.
Suparn ने कहा की IFFI उनके लिए घर जैसा feel होता है, 2 साल पहले भी यहां audience ने उन्हें बहुत प्यार दिया था , और इस बार भी response लाजवाब रहा. Festival में हर किसी ने 'Haq' की तारीफ की
इसके साथ ही वह बताते है की 'Haq' national narrative का हिस्सा बन चूका है, क्यूंकि हर viewer ने अपने नजरिये से film से connect feel किया . IFFI जैसे platform पर world level के writers और creators मिलते हैं
Suparn आगे बताते है की Film OTT पर नहीं आएगी, लेकिन 'Haq' की journey अभी बहुत लंबी और memorable होने वाली है.
आपको film कैसी लगी ? Comment में जरूर बताएं