Hanuman Chalisa ने तोड़े Youtube के रिकॉर्ड ? सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना
ABP News Bureau | 12 Mar 2023 03:13 PM (IST)
Youtuber पर वैसे तो हनुमान चालीसा के ढेर सारे वर्जन हैं और सबकी अपनी-अपनी लोक्रपियता है ,लेकिन सिंगर हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर जो रिकॉर्ड बनाया है, वह आज तक देश में कोई वीडियो नहीं बना पाया है। आखिर कौनसा है वो रिकॉर्ड जानिए इस वीडियो में.