Gutar Gu Review: क्यों है ये सबसे Relatable Love Story ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 08 Apr 2023 10:26 AM (IST)
अमेजन मिनी टीवी पर 5 अप्रैल को एक वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है 'गुटर गूं', इस सीरीज को देखने के बाद आपको भी अपने टीनएज वाले दिन जरूर याद आएंगे। इस सीरीज को ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया है। इसमें 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज में मनोज बाजपेई की बेटी का रोल करने वाली अश्लेषा ठाकुर लीड रोल में हैं और उनके साथ विशेष बंसल भी नजर आ रहें हैं।