Gumraah Trailer Review | Aditya Roy Kapur के डबल रोल के बीच फंसेंगे Mrunal Thakur और Ronit Roy ?
ABP News Bureau | 24 Mar 2023 12:34 PM (IST)
Aditya Roy Kapur और Mrunal Thakur की अपकमिंग फिल्म 'गुमराह' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। पिछले दिनों इसका टीजर रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। 'गुमराह' एक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसकी कहानी एक Murder Investigation पर आधारित होगी। आदित्य रॉय कपूर डबल रोल मे नजर आएंगे दूसरी तरफ मृणाल ठाकुर एक जाबांज पुलिस अफसर का रोल निभा रही है। तो कैसा है ये ट्रेलर जानिए हमारे इस ट्रेलर रिव्यु में.