Gulmohar Review | Sharmila Tagore Manoj Bajpayee की ये फिल्म परिवार के करीब ले जाएगी
अमित भाटिया | 04 Mar 2023 01:25 AM (IST)
Manoj Bajpayee, Sharmila Tagore की फिल्म गुलमोहर रिलीज हो गई है. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म की शुरुआत और अंत दोनों Family Gathering से होता है. ये फिल्म 3 पीढ़ियों की कहानी को धिखाती है. फिल्म में दिल्ली की बदलती तस्वीर को दिखाया गया है , जहां बड़ी इमारतें पुराने बंगलों को ढकती जा रही हैं और बड़े परिवार छोटे होते जा रहे हैं. क्या ये फिल्म परिवार में आने वाली मुश्किलों को दिखा पाएगी. जानिए हमारे इस रिव्यू में.