NMACC के Ambanis के इवेंट पर Guests को मिली ₹500 के नोटों वाली मिठाई ?
Tonakshi Kalra | 05 Apr 2023 10:11 AM (IST)
जहाँ अम्बानी परिवार वहां कुछ भी मुमकिन है. Gigi Hadid, Tom Holland जैसे International Stars को India बुलाना और तो और उन्हें Ethnic Outfits पहनाने का काम कोई और कर ही नहीं सकता. फिलहाल NMACC से एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि इवेंट पर Guests को मिठाई के साथ 500 रुपए भी सर्व किए जा रहे थे. आखिर क्या है पूरी बात जानिए हमारी इस वीडियो में.