Goodbye Review | Amitabh Bachchan की दमदार एक्टिंग, Rashmika Mandanna पर हो जाएंगे फिदा | ENT LIVE
ABP News Bureau | 07 Oct 2022 09:06 PM (IST)
क्या आप अपने परिवार से प्यार करते हैं और करते हैं तो कितना करते हैं ?क्या आप अपने परिवार की फिक्र करते हैं और करते हैं तो कितनी करते हैं? ये सब सवाल आपके मन में जरूर आएंगे ? लेकिन कुछ और सवाल भी आएंगे जब आप देखेंगे फिल्म Good Bye. तो कैसी है ये फिल्म और कैसा रहा Rashmika Mandanna का हिंदी Debut. जानिए सब कुछ हमारे इस Review वीडियो में.