Gaurav Arora ने की Shahrukh Khan ,Modelling Days, Asur & Tanaav पर बात.
अमित भाटिया | 15 Oct 2024 04:41 PM (IST)
एक्टर और मॉडल Gaurav Arora ने शेयर की ENT के साथ अपनी जर्नी. उन्होंने बताया कि Career की शुरुआत में उनकी Height रुक गई थी, उन्होंने बताया कि pull-ups और Swimming करने से उनकी हाईट बढ़ गई. उन्होंने अपनी Debut फिल्म Love Games के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि Pink मूवी उनके करियर का Turning Point बनी. गौरव अरोड़ा ने OTT के लिए दो वेब सीरीज Asur और Broken but Beautiful किए. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें Anti Hero रोल करना कितना पसंद है. उन्होंने वेबसीरीज Tanaav के बारे में भी बात की. साथ ही गौरव अरोड़ा ने Amitabh Bachchan, Salman Khan, Aamir Khan के बारे में बात की. गौरव ने अपने आने वाले नए प्रोजेक्ट के बारे में बात की.