Gaslight Review: धोखे और Horror से भरी है Sara Ali Khan, Vikrant Massey की ये OTT फिल्म | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 01 Apr 2023 05:22 PM (IST)
फिल्म Gaslight आज रिलीज हो चुकी है. Gaslight एक मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय, राहुल देव भी नजर आने वाले हैं. कैसी है सारा की यह फिल्म ? जानिए हमारे इस रिव्यू में.