Fukra Insaan Abhishek Malhan ने की Youtubers के बढ़ते Ego पर बात! Game of Greed पर बोले Youtuber!
अमित भाटिया | 19 Feb 2025 05:14 PM (IST)
हाल ही में हमने famous youtuber , Abhishek Malhan aka Fukra Insaan से हमारा special interview हुआ जिसमें उन्होंने हमें अपने youtuber बनने के सफर और Bigg boss के बारे में बहुत सी बातें बताई. उन्होंने अपने show Game of Greed का जिक्र भी किया और बताया कि वह हमेशा से एक show बनाना चाहते थे. Abhishek ने यह भी कहा कि वह हमेशा एक ऐसा show बनाना चाहते थे जो घर बैठे लोगों को उसमे आने के लिए excited कर दे और Game of Greed ऐसे ही एक show के तौर पर release किये गया है. उन्होंने कहा कि वह अपने लिए पैसा save करना नहीं चाहते वह चाहते हैं कि उनके show में हर के लोग आकर खेलें, फिर चाहे वह कोई momos वाला हो या फिर कोई lawyer. Abhishek Malhan की और बातें सुनने के लिए पूरा video देखें.