Fawad Khan की The Legend of Maula Jatt ने तोड़ा कौनसा Record? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Oct 2022 10:55 PM (IST)
Fawad Khan और Mahira Khan की फिल्म ने तोड़ा कौनसा Record ? Fawad की भारी Transformation कैसे लाई रंग ? Fawad Khan की फिल्म The Legend of Maula Jatt ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर ही इतनी कमाई कर ली कि रिकॉर्ड तोड़ दिया और बन गयी पाकिस्तान की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म. तो कैसे मिली इस फिल्म को इतनी सफलता और कैसे खतरनाक Transformation से गुजरना पड़ा था Fawad Khan को इसके लिए ? जानिए इस वीडियो में.