Uorfi Javed के साथ Engaged, Roka या Dokha, Break Up, Best & Worst Relationship, Love Advice और कई बातें
अमित भाटिया | 19 Feb 2025 05:14 PM (IST)
अभी हाल ही में Famous influencer और actress, Uorfi Javed के साथ एक खास interview हुआ. जिसमे उन्होंने हमें अपने fashion designing के career की बहुत सी बातें बताई. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी life में प्यार करने के लिए न ही कोई Gen Z वाला मिल रहा है और ना ही कोई millenial generation का. उन्होंने बताया कि वह बहुत time से single हैं और आगे भी किसी के साथ उनकी relationship का कोई chance नहीं लग रहा है. Uorfi ने हमें अपने पूराने relationships के बारे में भी बताया. साथ ही अपनी life की best और worst relationship के बारे में भी बात की. Uorfi ने अपने relationship के experience से सबको Love Advice भी दी.