Elvish Yadav ने शेयर की अपनी Real Struggle Story, YouTube Journey, Aukaat Ke Bahar & more
यह interview Aukaat Ke Bahar सपने देखने वाले हर उस इंसान की कहानी है, जो छोटे से शुरू होकर कुछ बड़ा बनने की चाह रखता है। Elvish बताते हैं कि उनकी journey YouTube के Phone-shot sketches से शुरू हुई—जहां एक साल तक zero viewership ने उन्हें almost टूटने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन वही हार न मानने वाली सोच आज उन्हें web-series के lead character “Rajveer” से गहराई से जोड़ती है, क्योंकि दोनों की चाह अपनी औकात से आगे बढ़ने की है।
वहीं उनकी co-star candidly बताती हैं कि acting की दुनिया में रोज मिलने वाले rejections किस तरह एक actor का असली test होते हैं। कई बार ऐसा लगता है कि सब छोड़ दे, लेकिन अगर “quit” करने से ठीक पहले एक कदम और उठा लिया जाए, तो मंजिल मिल ही जाती है।
Elvish की मेहनत, daily vlogs की थकान, flights और shoots के बीच भी न टूटने वाला focus दिखाता है कि hustle कभी रुकता नहीं—बस pace बदलता है।
कुल मिलाकर, यह conversation उन लोगों का सच दिखाती है जो ऊचे सपने देखते हैं—और फिर उन्हें पाने के लिए खुद से बड़ी लड़ाइयां लड़ते हैं। यह journey साबित करती है कि consistency, patience और एक extra step यही असली success mantra है।