Elvish Yadav ने कर ली शादी, Biwi का नाम सुन उड़ गये होश; Kataria के साथ भाईचारा खत्म?
eveningdesk | 18 Feb 2025 05:44 PM (IST)
हाल ही में Famous Youtuber और singer, Elvish Yadav के साथ हमारा Exclusive Interview हुआ जिसमें Elvish ने बताया इस बार ECL यानि Entertainers cricket league में दूसरी Teams का बहुत बुरा हाल होने वाला है और इस बार भी वह अपनी parents को Match में लेकर आने वाले हैं. उन्होंने अपनी cricket Strategy और अपने favorite cricketer के बारे में भी बताया. साथ ही Elvish ने Lovekesh के साथ भाईचारे की भी बात कही. Interview में Elvish ने अपनी शादी का secret भी reveal किया और अपनी wife का नाम भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी wife उनसे बहुत खुश हैं और वह Elvish को एकदम Husband Material वाला लड़का कहती हैं.