Gadar की ठुमरी को कोरियोग्राफ करने वाले पंडित Birju Maharaj को निर्देशक अनिल शर्मा ने कुछ यूं किया याद
ABP News Bureau | 17 Jan 2022 06:05 PM (IST)
दुनियाभर में मशहूर रहे कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज ने बेहद चुनिंदा हिंदी फिल्मों में गानों की कोरियोग्राफी की थी.. उंगलियों पर गिनी जा सकनेवाली ऐसी फिल्मों के गानों में सुपरहिट फिल्म 'गदर' का भी शुमार रहा.