Dipika Kakar & Shoaib Ibrahim के Kashmir Vlog ने कराया उन्हें Troll!Pahalgam Attack को लेकर बोले लोग
अमित भाटिया | 25 Apr 2025 07:16 PM (IST)
Pahalgam terror attack में 26 tourists की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. TV Couple 'Dipika Kakar' और 'Shoaib Ibrahim' को काफी troll किया जा रहा है. लोग Dipika और Shoaib को इसलिए troll कर रहे हैं क्योंकि attack के कुछ देर बाद ही Shoaib ने एक post कर कहा की 'हम safe हैं, नया vlog जल्दी आ रहा है'. लोगों ने उनकी timing और insensitive tone को लेकर उन्हें social media पर बुरा-भला कहा. Troll होने के बाद Dipika ने Insta story पर terrorists के sketches share करके कहा- "इन्हें ढूंढो और फांसी दो," उन्होंने लिखा और Justice की demand की. आपका Dipika और Shoaib की हरकत पर क्या कहना है जरूर share करें ?