Digvijay Rathee & Kashish Kapoor के मन में है एक दूसरे के लिए Grudges? Bigg Boss 18 में होगा क्या?
अमित भाटिया | 08 Nov 2024 03:01 PM (IST)
Reality TV Star Digvijay Singh Rathee से हाल ही में हमारी बातचीत हुई. Digvijay इन दिनों Bigg Boss में wild card entry की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी Roadies की जर्नी और Experience भी हमसे शेयर किया. Digvijay Singh ने हमें अपनी Splitsvilla की जर्नी के बारे में भी बताया. Digvijay ने बताया कि 1 महीना हम वहां रहते हैं. वो भी बिना फोन के जिससे हम बहुत कुछ सीखते हैं. उन्होंने अपने और Kashish के bond पर भी बात की. उन्होंने बोला कि उनके मन में Kashish के लिए कोई Grudges नहीं हैं. Siwet Tomar से उनके रिश्ते कैसे है ये भी दिग्विज्य ने बताया.