Dunki के रिलीज होते ही Shaan को लगा बड़ा झटका ? फिल्म से Delete हो गया Recorded Song ?
eveningdesk | 23 Dec 2023 02:14 PM (IST)
शान ने फिल्म डंकी में अपनी आवाज़ दी थी लेकिन जब मूवी रिलीज़ हुई तब फिल्म में दूर दूर तक शान की आवाज़ लोगो को सुनाई नहीं दी. एक तरफ जहां डंकी और सालार को लेकर कई बातें सामने आ रही है वही क्या अब शाहरुख़ की डंकी पर शान ने भी सवाल उठा दिए हैं?