Abdu Rozik और MC Stan की क्या सच में लड़ाई हुई है, Shiv Thakare ने क्या बयान दिया ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 23 Mar 2023 06:08 PM (IST)
Bigg Boss का Season 16 अब खत्म हो चुका है. MC Stan इस Season के Winner बने थे. लेकिन Bigg Boss की Mandli की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल में Abdu Rozik ने मीडिया में बयान दिया है कि Bigg Boss की Mandli अब खत्म हो चुकी है. अब Shiv Thakare ने भी इस पर बयान दिया है। क्या है इस मामले की पूरी सच्चाई जानिए इस वीडियो में.