Maa के सेट पर सचमें आ गया था भूत? Surjasikha Das ने खुद बताई पूरी Horror Story
अमित भाटिया | 08 Jul 2025 04:29 PM (IST)
इस interview में actress Surjasikha Das ने अपनी नई film Maa में काम करने के सफर और moments को share किया.
जैसे आपको पता है कि Maa एक horror film है, और ऐसे ही अपने film set पर horror experiences को share करते हुए Surjasikha ने बताया कि जब वो Kolkata में film की shooting कर रहे थे तो एक ऐसी ही डरावनी हवेली में उन्हें shooting करनी पड़ी थी जो एक बहुत ही terrifying experience था.
अपनी personal life में भी हुए horror experiences को share करते हुए Surjasikha ने बताया कि वो जब एक बार अपनी mother के साथ Manali घूमने गई थीं तो वहां पर उनके साथ काफी डरावनी चीजें हुई थीं, जैसे बार-बार gate थपथपाने की अवाजे आना और शीशा टूट जाना.
ऐसे ही मजेदार किस्से देखने के लिए और Surjasikha Das के बारे में और जानने के लिए जरूर देखें पूरा interview.