धुरंधर की स्टोरी और उसमें अक्षय खन्ना का वायरल डांस, दोनों ने फिल्म को हिट कर दिया
जब धुरंधर Realease हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि अक्षय खन्ना का moment इस तरह वायरल होगा या लोग इंटरनेट पर उसी को सबसे ज्यादा पकड़ेंगे। आज के दर्शक पहले से कहीं ज्यादा समझदार हैं, क्योंकि अब हर किसी के पास Mobile पर वworld cinema और अलग-अलग भाषाओं की फिल्में देखने का एक्सेस है, जो 15–20 साल पहले नहीं था। इसी वजह से अगर अक्षय खन्ना को वायरल किया गया, तो वो पूरी तरह justified है, क्योंकि उनकी performance शानदार है। हालांकि फिल्म में हर कलाकार बेहतरीन है करवीर सिंह, माधव और बाकी सभी ने जबरदस्त काम किया है। धुरंधर एक ऐसी फिल्म है जिसने boundaries तोड़ी हैं, और उसकी मेहनत, ईमानदारी और hard work हर फ्रेम में साफ दिखता है। कुल मिलाकर, अगर कोई फिल्म दिल से और पूरी सच्चाई से बनाई जाती है, तो भले ही वो perfect ना हो, लेकिन उसे audience का प्यार जरूर मिलता है। मेहनत का कहीं न कहीं इनाम जरूर मिलता है।