Film 83 में Deepika Padukone के Look का उड़ा मजाक, KRK ने इस क्रिकेटर से की तुलना
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 11:44 PM (IST)
फिल्म इंटस्ट्री के जाने माने Critic कमाल आर खान आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.. अब KRK का एक ताजा बयान सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बना हुआ है.. और इस बार उन्होंने एक ट्वीट करके एक्ट्रेस दीपिक पादुकोण का मजाक बनाया है.