Darlings Trailer Review: Alia Bhatt कैसे लेंगी Darlings में शराबी पति से बदला? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Jul 2022 04:41 AM (IST)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुचर्चित फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए 'डार्लिंग्स' का ट्रेलर (Darlings Trailer) रिलीज किया है. तो कैसा है ये ट्रेलर जानिए हमारे इस Trailer Review में.