Dahan Review: Tisca Chopra की Dahan का रहस्य है कितना Haunting? क्यों दिलाई Asur की याद? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 27 Sep 2022 06:46 PM (IST)
युद्ध का बिगुल बज चुका है, अब मायावी आएगा.... ये डायलॉग है टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला और राजेश तैलंग की वेब सीरीज 'दहन-राकन का रहस्य' से, जो कि ओटीटी प्लेटॉफर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। धमाकेदार स्टारकास्ट के साथ स्टोरी के Concept के चलते ये सीरीज बेहद खास बनी हुई है। ये असाधारण घटनाओं की दिलचस्प कहानी है जिसे मेकर्स ने थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर के तड़के के साथ परोसा है। तो कैसी है ये सीरीज आइये जानते हैं इस वीडियो में.