Cuttputlli Review | Akshay Kumar की ये फिल्म आपके सब्र का इम्तिहान लेती है | ENT LIVE
ABP News Bureau | 02 Sep 2022 07:03 PM (IST)
CuttPutllli Review: अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली रिलीज हो चुकी है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई इस फिल्म में अक्षय ने अर्जन सेठी नाम के पुलिसवाले का रोल निभाया है. अर्जन एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है, जो कसौली में यंग लड़कियों को किडनैप कर मारता है. पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में क्या है, जानने के लिए देखें हमारे रिव्यू में.