Code Name Tiranga Trailer Review| Parineeti Chopra और Harrdy Sandhu ने ये क्या कर दिया ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 28 Sep 2022 08:26 PM (IST)
परिणीति चोपड़ा आगामी एक्शन फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर से पहले ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और इसे साल की सर्वश्रेष्ठ जासूसी-थ्रिलर में से एक के रूप में देखा जा रहा है. अब फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म काफी दमदार लग रही है. ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. तो कैसा है ये ट्रेलर और क्यों है ये फिल्म इतनी खास ? जानिए हमारे इस Review में.