CID Fame Hrishikesh Opens Up about his Acting Career, Struggles, his first project & More
हाल ही में हमारी बात CID में Inspector Sachin के रूप में famous Hrishikesh Pandey से हुई, जिसमें उन्होंने अपनी acting journey, struggles और career के बारे में खुल कर बात की, Hrishikesh Pandey बताते हैं की CID एक ऐसा show हैं जो हर आदमी बैठ कर अपने family के साथ, बच्चो के साथ देख सकता हैं, साथ ही Hrishikesh अपने career के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हैं, की उन्होंने अपने career की शुरुआत एक interviewer के रूप में की थी, उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने अपना career TV serials के साथ start किया था जैसे 'Koi Apna Sa' उनका सबसे बड़ा break CID show से मिला जिसमें वह 'Inspector Sachin' बने, उन्होंने बताया की CID सिर्फ एक TV show नहीं था, बल्कि उनके career का turning point था, साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया की लोग उनको real life police officer समझने लगते थे और help के लिए approach करते थे, Hrishikesh कहते हैं की CID ने मुझे लोगों के दिल में एक permanent जगह दी, और आगे उन्होंने यह भी बताया की आने वाले time में Hrishikesh ऐसे roles करना चाहते हैं जो उनकी acting range को explore करें, आपको CID में Inspector Sachin का role कैसा लगता हैं जरूर share करें?