Chup Review | Sunny Deol Dulquer Salmaan की ये Film Bollywood को बचा लेगी | R.Balki | ENT LIVE
ABP News Bureau | 22 Sep 2022 11:12 PM (IST)
फिल्म निर्देशक और फिल्म समीक्षक सिनेमाई तिलिस्म से प्यार करने वाले ऐसे दो पक्ष हैं, जिन्हें सिनेमा का मोह तो बराबर का होता है, मगर कई बार सिनेमा को देखने का नजरिया अलग होता है। इसी अनबन पर आधारित है चीनी कम, पा, इंग्लिश विंग्लिश, पैड मैन, मिशन मंगल आदि के निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट।' इसे एक तरह से बाल्की का सिनेमा के कालजयी फिल्मकार गुरुदत्त को ट्रिब्यूट भी कहा जा सकता है. तो कैसी है ये फिल्म और कैसा रहा सब कलाकारों का Performnce ? जानिए हमारे इस रिव्यु में.