बॉलीवुड अभिनेता Yusuf Hussain का निधन, दामाद Hansal Mehta ने लिखा Emotional Post
ABP News Bureau | 30 Oct 2021 10:40 PM (IST)
बॉलीवुड जगत से आज एक और बुरी खबर आ रही है...फेमस अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया है...यूसुफ हुसैन के दामाद और निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है... हंसल ने पोस्ट में लिखा- आज वह चले गए.. आखिर में एक बार फिर से लव यू लव यू लव यू.. युसूफ साब मैं इस जिंदगी में आपका ऋणी रहूंगा..मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं.. जिंदगी अब फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी.. मुझे आपकी बहुत याद आएगी.. मेरी उर्दू खराब रहेगी और हां लव यू, लव यू, लव यू।“
हंसल के इस ट्वीट पर पूजा भट्ट, रीमा कागती, निखिल आडवाणी और अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है..बताया जा रहा है कि यूसुफ हुसैन कोरोना से संक्रमित थे.. वे 73 साल के थे।